अग्नि पीडि़तों के बीच विधायक ने बांटा राहत सामग्री

फोटो 11 बीएएन 60 : राहत सामग्री बांटते विधायक गिरिधारी यादव व अन्य चांदन. पूर्व सांसद सह बेलहर विधायक गिरधारी यादव एवं प्रमुख पलटन यादव ने शनिवार को छिंडा गांव में अग्निपीडि़तों के बीच कपड़ा और चूड़ा-गुड बांटा. विधायक ने साड़ी, धोती, लुंगी, गंजी, टी-शर्ट आदि पीडि़तों के बीच बांटा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 11:04 PM

फोटो 11 बीएएन 60 : राहत सामग्री बांटते विधायक गिरिधारी यादव व अन्य चांदन. पूर्व सांसद सह बेलहर विधायक गिरधारी यादव एवं प्रमुख पलटन यादव ने शनिवार को छिंडा गांव में अग्निपीडि़तों के बीच कपड़ा और चूड़ा-गुड बांटा. विधायक ने साड़ी, धोती, लुंगी, गंजी, टी-शर्ट आदि पीडि़तों के बीच बांटा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत वर्णवाल, प्रमोद मंडल, अब्बास मौलाना, नारायण यादव, खुर्शीद अंसारी आदि उपस्थित थे. अंचलाधिकारी कुंदन पांडेय ने कहा कि सभी अग्निपीडि़तों के बीच 4200 रुपये वितरण कराया जायेगा. राजद के पूर्व विधायक रामदेव यादव, जिला परिषद सदस्य मीठन यादव, भैरो मरीक, दिलकश, चेतन यादव, गुल मोहम्मद अंसारी आदि ने भी छिंडा गांव के अग्निपीडि़तों को सांत्वना दी.ग्राम विकास शिविर का आयोजन फोटो 11 बीएएन 61 : ग्राम विकास शिविर में पहुंचे ग्रामीण चांदन. प्रखंड के बिरनियां पंचायत के पंचायत भवन में शनिवार को ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. बीडीओ श्याम कुमार की उपस्थिति में शिविर की अध्यक्षता मुखिया कुसमी देवी ने की. इस शिविर में ग्रामीणों द्वारा कुल 29 आवेदन जमा किये गये. इसमें पेंशन से संबंधित तीन आवेदनों का निष्पादन बीडीओ ने मौके पर ही कर दिया. ग्रामीणों ने उपस्थित अधिकारियों से पहाड़पुर से लेकर सुपाहा गांव तक संपर्क पथ का भी निर्माण कराने की मांग की. इस मौके पर पीओ नींबू लाल, चिकित्सा प्रभारी डॉ आरके घोष, एमओ छोटका बासकी, एलएस रानी पिंकी, सीआरसीसी प्रवीण कुमार, जीविका के कुणाल कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version