फोटो 12 बांका 7 : स्वतंत्रता सेनानी उदेश्वर पंजियार का फाइल फोटो बौंसी . प्रखंड क्षेत्र के पिलुआ गांव के स्वतंत्रता सेनानी उदेश्वर पंजियारा का निधन रविवार की देर शाम हो गयी. मालूम हो कि स्व पंजियारा परशुराम सेना के सक्रिय सदस्यों में थे. अंगरेजी शासनकाल में अपने साथियों के साथ मिलकर कई ऐतिहासिक कार्य किये थे. 1924 में छोटे से किसान के घर में पैदा हुए व देश को आजादी दिलाने में सक्रि य रहे. उनके निधन पर स्वतंत्रता सेनानी बाबुलाल मंडल, विशेश्वर महतो सहित सैकड़ों लोग गांव पहुंचकर शोक प्रकट किये. शोक प्रकट करने वालों में रामु पंजियारा, मुकंद कुमार कुशवाहा, पवन पंजियारा, उमेश महतो, देवेन्द्र महतो, सत्यनारायण पंजियारा, धन्नु कापरी, घनश्याम पंजियारा शामिल हैं. सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. विवाद को लेकर सीओ को दिया आवेदन बौंसी . बलुआतरी गांव में रास्ता विवाद को लेकर सीओ को पीडि़त ने एक आवेदन दिया है. आवेदक सुनील कुमार मांझी ने कहा है कि उसके घर जाने के रास्ते में गांव के मो आलम व सुभाष मेहतर द्वारा आने-जाने के मार्ग को बंद कर दिया गया है. जिससे आने जाने में परेशानी हो रही है. वहीं सीओ महेंद्र प्रसाद ने बताया कि अनुमंडलाधिकारी को इस बाबत पत्र लिखा गया है. हालांकि, नियमानुसार प्रावधान है कि किसी का घर पूर्व से बना है, तो रास्ता बंद होने पर कम से कम तीन फीट का रास्ता दिया जा सकता है.
स्वतंत्रता सेनानी का निधन
फोटो 12 बांका 7 : स्वतंत्रता सेनानी उदेश्वर पंजियार का फाइल फोटो बौंसी . प्रखंड क्षेत्र के पिलुआ गांव के स्वतंत्रता सेनानी उदेश्वर पंजियारा का निधन रविवार की देर शाम हो गयी. मालूम हो कि स्व पंजियारा परशुराम सेना के सक्रिय सदस्यों में थे. अंगरेजी शासनकाल में अपने साथियों के साथ मिलकर कई ऐतिहासिक कार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement