मुख्य मार्ग से जुड़ेगा सड़क विहीन गांव
फोटो 12 बांका 3 : शिलान्यास करते विधायक मनीष कुमार व अन्यरजौन . सड़क विहीन गांवों को मुख्यमार्ग से जोड़ने की कड़ी में रविवार को स्थानीय विधायक मनीष कुमार ने दो और ग्रामीण सड़कों की आधारशिला रखी. रविवार को मुख्यमंत्री सड़क योजनान्तर्गत भागलपुर -हॅसडीहा मार्ग से सोहानी तक व रजौन मुख्य सड़क से किफायतपुर तक […]
फोटो 12 बांका 3 : शिलान्यास करते विधायक मनीष कुमार व अन्यरजौन . सड़क विहीन गांवों को मुख्यमार्ग से जोड़ने की कड़ी में रविवार को स्थानीय विधायक मनीष कुमार ने दो और ग्रामीण सड़कों की आधारशिला रखी. रविवार को मुख्यमंत्री सड़क योजनान्तर्गत भागलपुर -हॅसडीहा मार्ग से सोहानी तक व रजौन मुख्य सड़क से किफायतपुर तक बनने वाली ग्रामीण सड़क की आधारशिला रखी गयी. विधायक ने कहा कि सोहानी, किफायतपुर सहित डुमरिया में सड़क की मांग वर्षों से उठती रही थी. आगे कहा कि विकास के पैमाने पर धोरैया को शिखर तक पहुंचाना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है. इस दौरान डीएन सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डा़ महेश प्रसाद सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया मनोज सिंह, मुखिया घनश्याम सिंह, सुनीता देवी, अशोक यादव, अनिल साह, राजेश्वर सिंह, पूर्व पार्षद विरेंद्र कुमार भारती, कौशल किशोर, प्रदीप चौधरी, अंजनी चौधरी, राहुल चौधरी, गुड्डू चौधरी, सुभाष चन्द्र राव, मदन कुमार, मनोज दास, पवन सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.