आंदोलन के दौरान शिक्षकों ने किया हंगामा
फोटो 13 बांका 20 : प्रदर्शन करते शिक्षक प्रतिनिधि बाराहाट/पंजवारा:नो वर्क नो पे के बयान के बाद सोमवार को हड़ताली शिक्षकों ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया. हड़ताली शिक्षकों ने सोमवार खासकर पंजवारा व लखपुरा स्कूल के विद्यालयों में पहुंच कर नियमित शिक्षक के खिलाफ जम कर भड़ास निकाली. शिक्षकों की टोली ने इस दौरान […]
फोटो 13 बांका 20 : प्रदर्शन करते शिक्षक प्रतिनिधि बाराहाट/पंजवारा:नो वर्क नो पे के बयान के बाद सोमवार को हड़ताली शिक्षकों ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया. हड़ताली शिक्षकों ने सोमवार खासकर पंजवारा व लखपुरा स्कूल के विद्यालयों में पहुंच कर नियमित शिक्षक के खिलाफ जम कर भड़ास निकाली. शिक्षकों की टोली ने इस दौरान जबरन स्कूल को बंद कराया. हड़ताली शिक्षक इतने आक्र ामक थे कि विद्यालय में आये स्कूली बच्चे भी एक बारगी सहम गये. शिक्षकों ने विद्यालय बंद कराने के दौरान नियमित शिक्षकों के साथ गाली-गलौज तक कर डाला. जब उनका गुस्सा इतने पर भी नहीं कम हुआ, तो जबरन प्रोन्नत मध्य विद्यालय बैदाचक में शिक्षक उपस्थिति पंजी पर शिक्षकों की हाजरी के स्थान पर सीएल भर दिया. इस अफरा-तफरी में विद्यालय के शिक्षक कक्षा छोड़ कर भाग खड़े हुए. जबकि इस छोटे छोटे बच्चों को अपना खाना छोड़ कर घर भागना पड़ा. इस दौरान दर्जनों ग्रामीण शिक्षकों की इस हंगामेबाजी से हस्तप्रद दिखे.