लड़की को छेड़ रहा युवक धराया

बांका . थाना क्षेत्र के रामपुर बैसा गांव में सोमवार को एक युवती के साथ छेड़खानी कर रहे युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. थाना सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार इसी गांव के छब्बू लैया के पुत्र धर्मवीर लैया ने घर में युवती को अकेली देख कर छेड़ रहा था. इसी दौरान युवती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 12:04 AM

बांका . थाना क्षेत्र के रामपुर बैसा गांव में सोमवार को एक युवती के साथ छेड़खानी कर रहे युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. थाना सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार इसी गांव के छब्बू लैया के पुत्र धर्मवीर लैया ने घर में युवती को अकेली देख कर छेड़ रहा था. इसी दौरान युवती चिल्लाने लगी जिसमें स्थानीय लोगों ने युवक को घर से भागने के क्रम में पकड़ लिया. युवती के परिजन ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं युवती की मां ने थाना में आवेदन देकर युवक के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि युवक को पुलिस संरक्षण में रखा कर मामले की जांच की जा रही है. शादी की नियत से छात्रा का अपहरण बांका .थाना क्षेत्र के ककवारा पंचायत अंतर्गत ढ़ोढ़रीतरी गांव की एक छात्रा का अपहरण शादी की नियत से कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के नोनियावसार मध्य विद्यालय के आठवीं वर्ग की छात्रा है. इस संबंध में लड़की के पिता ने बताया कि गांव के ही बासुदेव साह का पुत्र धमेंद्र कुमार दास ने उनकी नाबालिग पुत्री का अपहरण शादी के नियत से किया है. इस संबंध में थाने में कुल छह लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया है. दिया गये आवेदन में मंती देवी, जितेंद्र दास, बाबूलाल दास, भिदेव दास पर आरोप लगाया गया है. जानकारी के अनुसार लड़का सभी परिवार बंगाल के अंडाल थाना क्षेत्र के श्याम सुंदरपुर में करीब 40 वर्ष से रह कर अपना कारोबार करता है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्रा का अपहरण का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version