ग्रामीणों का किया गया प्राकृतिक उपचार
बौंसी . प्राकृतिक चिकित्सा का कैंप मंगलवार को प्रखंड के श्यामबाजार में लगाया गया. शिविर का उद्घाटन पूर्व मुखिया बाबुराम बासकी, वैद्य देवेंद्र कुमार गुप्त, डॉ जयंत कुमार सिन्हा व जयदेव पंडित ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर वैद्य देवेंद्र कुमार गुप्त ने कहा कि आज के समय में प्राकृतिक […]
बौंसी . प्राकृतिक चिकित्सा का कैंप मंगलवार को प्रखंड के श्यामबाजार में लगाया गया. शिविर का उद्घाटन पूर्व मुखिया बाबुराम बासकी, वैद्य देवेंद्र कुमार गुप्त, डॉ जयंत कुमार सिन्हा व जयदेव पंडित ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर वैद्य देवेंद्र कुमार गुप्त ने कहा कि आज के समय में प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेद के माध्यम से गंभीर और असाध्य रोगों पर काबू पाया जा सकता है. शिविर में मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार मिश्र, विषिष्ट अतिथि ब्रजभूषण शर्मा गगन, डॉ पुष्पलता सिंहा, डॉ मंजुला सिंहा, शिव कुमार स्नेही उपस्थित थे. साहुपोखर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद यादव, गुरुदेव प्रसाद सिंह, लक्ष्मी देवी आदि ने भी सहयोग किया. शिविर में श्यामबाजार, साहुपोखर, गोकुला, भलजोर, सिकंदरपुर सहित आसपास के सैंकड़ों महिला एवं पुरुषों का इलाज किया गया और दवाओ का वितरण किया गया.