पति और शौतन पर लगाया मारपीट का आरोप

बाराहाट . क्षेत्र के अरकट्टा गांव की मुन्नी खातून ने अपने पति युसुफ अंसारी व शौतन बीबी अखलिया खातून पर मारपीट करने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. उसे पूर्व से ही दो पुत्र है. शौतन और पति बार-बार मारपीट कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 11:04 PM

बाराहाट . क्षेत्र के अरकट्टा गांव की मुन्नी खातून ने अपने पति युसुफ अंसारी व शौतन बीबी अखलिया खातून पर मारपीट करने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. उसे पूर्व से ही दो पुत्र है. शौतन और पति बार-बार मारपीट कर घर से बाहर निकाल देते हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है.

Next Article

Exit mobile version