ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण हुआ आरंभ
बांका . यूकोआरसेटी के तत्वावधान में ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण बुधवार को प्रारंभ किया गया. जिसमें करीब 30 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया. प्रशिक्षक अमीता कुमारी द्वारा यह प्रशिक्षण 15 अप्रैल से 5 मई तक दिया जाना है. मौके पर उपस्थित यूकोआरसेटी निदेशक एनपी दीपक ने अपने संबोधन में बताया कि प्रशिक्षण सकारात्मक बन कर लें. आरसेटी […]
बांका . यूकोआरसेटी के तत्वावधान में ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण बुधवार को प्रारंभ किया गया. जिसमें करीब 30 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया. प्रशिक्षक अमीता कुमारी द्वारा यह प्रशिक्षण 15 अप्रैल से 5 मई तक दिया जाना है. मौके पर उपस्थित यूकोआरसेटी निदेशक एनपी दीपक ने अपने संबोधन में बताया कि प्रशिक्षण सकारात्मक बन कर लें. आरसेटी हर संभव मदद करेगी. इस मौके पर नमामिश वत्स, विद्यानंद सिंह प्रशिक्षणार्थी अपराजिता, सलमा खातून, पुप्पा, सोनी सहित अन्य प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे.