विकास के लंबित कार्यों को पूर्ण करने का जिप अध्यक्ष ने दिया निर्देश
बांका . बीआरजेएफ व 13 वीं व 14 वीं वित्त आयोग योजनाओं के विकास के लिए जो कार्य आवंटित किये गये हैं. आवंटित कायार्ें से संबंधित संवेदकों द्वारा अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, उन्हें एक पत्र प्रेषित कर कार्य को अगले 15 दिन में आरंभ करने का निर्देश दिया गया है. वैसे […]
बांका . बीआरजेएफ व 13 वीं व 14 वीं वित्त आयोग योजनाओं के विकास के लिए जो कार्य आवंटित किये गये हैं. आवंटित कायार्ें से संबंधित संवेदकों द्वारा अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, उन्हें एक पत्र प्रेषित कर कार्य को अगले 15 दिन में आरंभ करने का निर्देश दिया गया है. वैसे संवेदक जो पत्र प्राप्ति के 15 दिनों के अंदर कार्य प्रारंभ नहीं करते हैं, उनके खिलाफ समुचित कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें जिप अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेश्म में समीक्षा बैठक के दौरान कही. बैठक में उपस्थित जिप उपाध्यक्ष नीलम सिंह ने सभी बीडीओ को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासनिक स्वीकृति वाले योजनाओं के क्रियान्वयन में संवेदक की लापरवाही किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी. अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राम कुमार पोद्दार ने बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि किन प्रखंडों में बीआरजेएफ, 13 वीं व 14 वीं वित्त आयोग की योजनाओं के कितने कार्य लंबित है उसे सूचीबद्ध कर जल्द कार्य प्रारंभ करावें.