विधिज्ञ संघ चुनाव : लीलाधर लाल बने अध्यक्ष
प्रतिनिधि, बांकाजिला विधिज्ञ संघ के द्विवार्षिक चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ. एक हजार से अधिक अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग व्यवहार न्यायालय परिसर के जिला विधिज्ञ संघ कार्यालय में बने मतदान केंद्र पर किया. मतदान सुबह आठ बजे से दोपहर के दो बजे तक हुआ. इसके बाद मतगणना की प्रक्रिया आरंभ की […]
प्रतिनिधि, बांकाजिला विधिज्ञ संघ के द्विवार्षिक चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ. एक हजार से अधिक अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग व्यवहार न्यायालय परिसर के जिला विधिज्ञ संघ कार्यालय में बने मतदान केंद्र पर किया. मतदान सुबह आठ बजे से दोपहर के दो बजे तक हुआ. इसके बाद मतगणना की प्रक्रिया आरंभ की गयी, जिसमें लीलाधर लाल ने अध्यक्ष बने. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वि अंजनी कुमार झा को 248 मत हराया. अध्यक्ष श्री लाल को 445 मत मिले जबकि श्री झा को 197 मत ही मिला. अन्य पदों के लिए मतगणना देर रात तक जारी थी. चुनाव में 22 पदों के लिए 52 अधिवक्ताओं के बीच घमासान मचा हुआ है. इसके लिए देर शाम तक प्रत्याशी खेमेबाजी करते देखे गये. महासचिव पद के लिए लेकर दिलचस्प आकड़ा बना हुआ है. निर्वाची पदाधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि राम स्वरूप यादव, सुबोध झा, कृष्ण मोहन प्रसाद, संतोष सिंह, अरुण कुमार मंडल, उमेशानंद पंडित, ओम प्रकाश झा, भागवत प्रसाद सिंह, गौरी शंकर पांडेय, बनारसी मंडल और सुभाष झा मतगणना कार्य में लगे थे. मतगणना की जिम्मेवारी विनोद कुमार झा और राम किशोर यादव को दी गयी थी.