ै बालू लदे ट्रक ने युवक का – पैर कुचला
शंभुुगंज. थाना क्षेत्र के पौकरी पंचायत अंतर्गत बसबिट्टा गांव के बासुकी प्रसाद सिंह का पैर ट्रक के धक्के से पूरी तरह जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को तारापुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव में धर्मेंद्र कुमार सिंह के साथ गांव के पश्चिमी केनाल पर जा रहे थे. इसी दौरान खड़ौदा मोड़ की […]
शंभुुगंज. थाना क्षेत्र के पौकरी पंचायत अंतर्गत बसबिट्टा गांव के बासुकी प्रसाद सिंह का पैर ट्रक के धक्के से पूरी तरह जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को तारापुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव में धर्मेंद्र कुमार सिंह के साथ गांव के पश्चिमी केनाल पर जा रहे थे. इसी दौरान खड़ौदा मोड़ की ओर से आ रहे बालू लदे ट्रक की चपेट में आ गये जिससे उनका पैर बुरी तरह कुचला गया. घटना की सूचना पर ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को तारापुर रेफरल अस्पताल में दाखिल किया गया. जहां डाक्टर ने प्राथमिक चिकित्सा कर भागलपुर रेफर कर दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि गाड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए ट्रक मालिक एवं चालक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन की जा रही है.