सदर अस्पताल परिसर में सफाई कर्मियों ने फैलायी गंदगी
बांका. सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार दोपहर बाद सफाईकर्मी एवं लेखापाल के बीच नोंक-झोंक शुरू हुई. मामला था कि फरवरी माह का पारिश्रमिक सफाईकर्मी के खाते में भेजा गया था. सफाईकर्मी ने अपने खाते को अद्यतन कराने पर पाया कि उनके हक में रुपये कम भेजे गये हैं इस बात पर लेखापाल से बात चीत […]
बांका. सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार दोपहर बाद सफाईकर्मी एवं लेखापाल के बीच नोंक-झोंक शुरू हुई. मामला था कि फरवरी माह का पारिश्रमिक सफाईकर्मी के खाते में भेजा गया था. सफाईकर्मी ने अपने खाते को अद्यतन कराने पर पाया कि उनके हक में रुपये कम भेजे गये हैं इस बात पर लेखापाल से बात चीत के दौरान ही बात बिगड़ गयी. इसी आक्रोश पर सफाईकर्मी ने ओपीडी एरिया एवं मुख्य द्वार के सामने अस्पताल परिसर के बाहर से कचरा लाकर तैनात गार्ड के सामने बिखेर दिया.
इधर लेखापाल ने बताया कि फरवरी माह में सफाईकर्मी द्वारा तीन दिनों तक कार्य बाधित किया गया था जिसको लेकर उनकी मजदूरी काटी गयी एवं इनके द्वारा छूट्टी भी ली गयी थी. ऐसे में पारिश्रमिक राशि की कटौती करना वाजिब था. पर सफाईकर्मी पूरे माह का पारिश्रमिक लेने पर तुले हुए थे.
सफाईकर्मी ने कहा
सफाईकर्मी ने डीएम को आवेदन देकर कहा कि उनसे एक माह में 30 दिन काम लिया जाता है पर 26 दिन का ही पारिश्रमिक दिया जाता है. फरवरी में पूरे माह काम लिया गया पर भुगतान 18-20 दिन का ही किया गया है.
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार झा ने बताया कि इस घटना की लिखित जानकारी थाना को दी गयी है. जांच में दोषी पाये जाने वाले सफाईकर्मी पर प्राथमिकी दर्ज होगी. इस आशय की जानकारी डीएम के ओएसडी डीपी शाही को दी गयी तो उन्होंने कहा कि तत्काल नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार से बात कर वहां कार्यरत सफाईकर्मी से अस्पताल की सफाई करायी जायेगी.