10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश: एमडीएम में निकला कीड़ा, बच्चों ने किया हंगामा

अमरपुर: प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में पिछले कई दिनों से एनजीओ द्वारा रद्दी एमडीएम दिया जा रहा है. इसको लेकर कई विद्यालय के छात्र हंगामा कर चुके हैं. गुरुवार को भी प्रखंड क्षेत्र के वनहारा व गोपालपुर विद्यालय में दिये गये एमडीएम में कीड़ा निकला. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने एमडीएम खाने से इंकार कर दिया […]

अमरपुर: प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में पिछले कई दिनों से एनजीओ द्वारा रद्दी एमडीएम दिया जा रहा है. इसको लेकर कई विद्यालय के छात्र हंगामा कर चुके हैं. गुरुवार को भी प्रखंड क्षेत्र के वनहारा व गोपालपुर विद्यालय में दिये गये एमडीएम में कीड़ा निकला. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने एमडीएम खाने से इंकार कर दिया और विद्यालय में एनजीओ के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. अगर इस भोजन को बच्चे खा लेते तो करीब पांच सौ बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो सकते थे.
प्रोन्नत मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजू चौधरी ने बताया कि 150 दिन पूर्व भी एमडीएम में कीड़ा निकला था. इसके बाद उन्होंने एमडीएम लेना बंद कर दिया था. गुरुवार को एनजीओ पूर्वाचल के द्वारा जबरदस्ती एमडीएम दे दिया गया. उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में 346 बच्चे उपस्थित थे. भोजन नहीं लेने पर एनजीओ के लोगों के द्वारा धमकी दी जाती है. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को इसकी जानकारी दे दी गयी थी लेकिन वह नहीं आये. दूसरे विद्यालय प्रोन्नत मध्य विद्यालय वनहारा में भी एनजीओ के द्वारा दिये गये भोजन में कीड़ा निकला था. जिसको बच्चों ने खाने से इंकार कर दिया.

इसके बाद बच्चे के परिजन विद्यालय पहुंचे और प्रधानाध्यापिका से इसकी शिकायत की. प्रधानाध्यापिका मंजु लता राजहंस ने बताया कि इस विद्यालय में 380 बच्चे नामांकित हैं जिसमें से 334 बच्चे उपस्थित थे. इसमें 251 बच्चे ही एमडीएम लेते हैं जबकि शेष बच्चे डर से एमडीएम नहीं खाते हैं. उन्होंने बताया कि बीइओ को इसकी जानकारी दे दी गयी है. इस संबंध में बीइओ से बात नहीं हो सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें