शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ा
प्रतिनिधि, बांका शहर में गरमी बढ़ते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इससे निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत ने अभी तक कोई तैयारी शुरू नहीं की है. लाखों रुपये की लागत से दो साल पहले निगम ने एक फॉगिंग मशीन खरीदी थी, लेकिन उससे हर महीने छिड़काव नहीं किया जा रहा है. ज्ञात […]
प्रतिनिधि, बांका शहर में गरमी बढ़ते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इससे निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत ने अभी तक कोई तैयारी शुरू नहीं की है. लाखों रुपये की लागत से दो साल पहले निगम ने एक फॉगिंग मशीन खरीदी थी, लेकिन उससे हर महीने छिड़काव नहीं किया जा रहा है. ज्ञात हो कि निगम ने मशीन तो खरीद ली, लेकिन उसे चलाने के लिए न तो गाड़ी की खरीदारी की, न ही रखरखाव के लिए किसी फंड की व्यवस्था. स्थिति यह है कि निर्देश मिलने के बाद छिड़काव किया जाता है. इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार से जानकारी लेने की कोशिश की गयी तो बात करने की बात कही है. पुआल जला कर भगाते है मच्छर शहर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्र में भी मच्छरों का प्रकोप जारी है. ग्रामीण क्षेत्र में लोग मच्छरों से बचने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ अपना रहे हैं. मालूम हो कि रात होने से पहले लोग मच्छर से राहत पाने के लिए घर के आस-पास पुआल जला कर धुआं करते हैं. ग्रामीण बताते हैं कि इस तरह के धुआं करने से कुछ समय के लिए राहत तो मिलती है. धुआ खत्म होने के बाद मच्छरों का आतंक पुन: जारी हो जाता है.