कबीरपंथ सत्संग समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में
धोरैया. संत कबीर वचन पंथ महाविशाल सत्संग समारोह व ज्ञान यज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण में है. आगामी 19 अप्रैल से होने वाले दो दिवसीय सत्संग सम्मेलन को लेकर श्रद्धालु भक्तजनों में उत्साह है. सत्संग स्थल रामशीला मैदान कुमरडीह बारी के प्रांगण में आहूत सम्मेलन में सैकड़ों कबीरपंथी जुटेंगे. सत्संग समिति के अध्यक्ष महंत ब्रह्मचारी […]
धोरैया. संत कबीर वचन पंथ महाविशाल सत्संग समारोह व ज्ञान यज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण में है. आगामी 19 अप्रैल से होने वाले दो दिवसीय सत्संग सम्मेलन को लेकर श्रद्धालु भक्तजनों में उत्साह है. सत्संग स्थल रामशीला मैदान कुमरडीह बारी के प्रांगण में आहूत सम्मेलन में सैकड़ों कबीरपंथी जुटेंगे. सत्संग समिति के अध्यक्ष महंत ब्रह्मचारी पितांबर साहेब, आयोजक बाबा जगल दास तथा संतराम दास, कौशिक कुमार आदि कार्यक्रम के सफल संचालन में दिन-रात लगे हैं.