अवैध बालू उठाव पर करें कार्रवाई : जिप अध्यक्ष
बांका : जिले के अबकारी, खनन, कल्याण विभाग, बिहार राज्य शैक्षणिक, आधारभूत संरचना, पीएचइडी व आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष श्वेता कुमारी व डीडीसी प्रदीप कुमार ने की. समीक्षा के दौरान अबकारी विभाग को जुर्माना राशि को सार्वजनिक कर कार्य को सुचारु रूप से करने का निर्देश दिया. जिले के […]
बांका : जिले के अबकारी, खनन, कल्याण विभाग, बिहार राज्य शैक्षणिक, आधारभूत संरचना, पीएचइडी व आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष श्वेता कुमारी व डीडीसी प्रदीप कुमार ने की. समीक्षा के दौरान अबकारी विभाग को जुर्माना राशि को सार्वजनिक कर कार्य को सुचारु रूप से करने का निर्देश दिया.
जिले के अवैध बालू घाट को चिह्न्ति कर अवैध उठाव करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया. आधारभूत संरचना भागलपुर व बांका के जेइ से अपग्रेड विद्यालय भवन की समीक्षा की गयी. अभियंता ने बताया कि जिले में 30 विद्यालय का भवन निर्माण कार्य होगा, लेकिन अभी तक कार्य को शुरू नहीं किया गया है. अध्यक्ष ने सभी विद्यालय का निर्माण कार्य अविलंब शुरू करने का निर्देश दिये. साथ ही इस विलंब के लिए उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया. पीएचइडी विभाग ने बताया कि सभी सरकारी विद्यालयों में पेयजल आपूर्ति के लिए चापानल की लगाया जा रहा है. साथ ही खराब चापानल की मरम्मत की जा रही है.
आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि राशन केरोसिन उठाव के लिए जिन लाभुकों को कार्ड मुहैया नहीं कराया गया है उनके लिए जिले से 30 हजार राशन कार्ड निर्गत करने के लिए अनुशंसा पत्र भेजा गया है. मौके पर जिस सदस्य निरंजन चौधरी, उमेश वर्मा, नीलू चौधरी, अनिल रजक, राजेश सिंह, रामकुमार उपस्थित थे.