जब पचटकिया गांव पहुंचे अधिकारी

संजीव पाठक, बांकाप्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम असर ऐसा हुआ कि फरियादियों की शिकायत पर अधिकारियों के दल को पचटकिया गांव पहुंचना पड़ा. इस गांव के सुबोध कुमार सिंह, अमूल्य कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, सहित आधे दर्जन लोगों ने अधिकारियों से शिकायत की. उन्होंने कहा कि हमारे गांव में आजादी के छह दशक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 10:04 PM

संजीव पाठक, बांकाप्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम असर ऐसा हुआ कि फरियादियों की शिकायत पर अधिकारियों के दल को पचटकिया गांव पहुंचना पड़ा. इस गांव के सुबोध कुमार सिंह, अमूल्य कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, सहित आधे दर्जन लोगों ने अधिकारियों से शिकायत की. उन्होंने कहा कि हमारे गांव में आजादी के छह दशक के बाद भी बिजली सुविधा नहीं मिल पायी है. प्रशासनिक व जनप्रतिनिधि की उदासीनता की वजह से आज भी यह गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. मालूम हो कि इतने वर्षों के बाद भी यह गांव मुख्य मार्ग से नहीं जुड़ पाया है. गांव की सड़कें अभी भी पक्की नहीं हो पायी है. कच्ची सड़कों पर बरसात के दिनों में इन राहों से गुजरना काफी कठिन है. फरियादियों ने कहा की इस गांव में 63 केवी का ट्रांसफॉर्मर, सड़क व पेयजल की सुविधा, पक्की सड़क और आंधी तूफान व ओला वृष्टि से किसानों को हुई क्षति का मुआवजा अविलंब मिले. फरियादियों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीडीसी प्रदीप कुमार और जिप उपाध्यक्ष नीलम सिंह अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की समाप्ति के बाद गांव पहुंचे. लोगों से उनकी समस्या सुनी और अविलंब उसके निदान की बात कही. इतना ही नहीं अधिकारियों ने कहा कि प्रभात खबर के द्वारा यह जानकारी मिली है. सचमुच में यह अखबार जन समस्या को प्रमुखता से उठाता रहा है. कई ग्रामीणों ने पीएचइडी के अधिकारियों के समक्ष शौचालय की समस्या रखी. अधिकारियों ने प्रखंड बीडीओ निर्देश दिया कि वैसे लाभुकों कि सूची तैयार कर इस दिशा में उचित कार्रवाई करें.

Next Article

Exit mobile version