मेजबानी से सबका दिल जीता
फोटो19 बांका 15: स्वागत गान गाती बच्ची प्रतिनिधि, पंजवाराशनिवार को आयोजित कार्यक्रम प्रभात खबर आपके द्वार में आयोजनकर्ताओं ने सबका दिल जीत लिया. कार्यक्रम में सहयोगी की भूमिका निभा रहे ऊं कंप्यूटर सेंटर के छात्र – छात्राओं ने कार्यक्रम दौरान अनुशासन का नमूना पेश किया. सेंटर के छात्रों ने ने केनरा बैंक विवाह भवन में […]
फोटो19 बांका 15: स्वागत गान गाती बच्ची प्रतिनिधि, पंजवाराशनिवार को आयोजित कार्यक्रम प्रभात खबर आपके द्वार में आयोजनकर्ताओं ने सबका दिल जीत लिया. कार्यक्रम में सहयोगी की भूमिका निभा रहे ऊं कंप्यूटर सेंटर के छात्र – छात्राओं ने कार्यक्रम दौरान अनुशासन का नमूना पेश किया. सेंटर के छात्रों ने ने केनरा बैंक विवाह भवन में पहुंचे एक एक फरियादियों से उनका हर वक्त कुशल क्षेम पूछा. गरमी से लोगों को प्यास की तलब न हो इसके लिये हर जगह सेंटर के छात्र पानी की बोतल के साथ तैनात थे. कार्यक्रम में आगंतुकों के बैठने से लेकर उनके आवेदन को जमा करने का जिम्मा इनके कंधे पर था. सेंटर के शिक्षक के साथ-साथ बच्चों ने कार्यक्रम में योगदान दिया. स्वागत गान से लेकर विदाई गीत से हर एक का बच्चों ने दिल जीत लिया.