बस ने ट्रक में मारी टक्कर, आधा दर्जन यात्री जख्मी
फोटो 21 बांका 27 : टक्कर के बाद बस का अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त. प्रतिनिधि, पंजवारा पंजवारा चीर नदी पुल के अंतिम छोर पर मंगलवार तड़के एक यात्री बस और ट्रककी भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्री बस का अगला हिस्सा पुरी तरह तबाह हो गया. मालूम हो कि टाटा से चल […]
फोटो 21 बांका 27 : टक्कर के बाद बस का अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त. प्रतिनिधि, पंजवारा पंजवारा चीर नदी पुल के अंतिम छोर पर मंगलवार तड़के एक यात्री बस और ट्रककी भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्री बस का अगला हिस्सा पुरी तरह तबाह हो गया. मालूम हो कि टाटा से चल कर पूर्णिया जा रही एक यात्री बस गोड्डा की तरफ से पंजवारा के रास्ते भागलपुर जा रही थी. इस दौरान चीर नदी पुल के समीप पूर्व से खड़े एक हाइवा ट्रक में बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में सवार तकरीबन आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये. टक्कर में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह बरबाद हो गया. इस अफरा-तफरी में बस का चालक मौके से फरार हो गया.