रेलवे ओवरब्रिज जर्जर, चालक परेशान

मरम्मति के साथ ही बिखरता जा रहा है गड्ढे में डाला गया गिट्टी फोटो संख्या 21 बीएएन 60 ओवरब्रिज की जर्जर सड़क. प्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया व आसपास की चमचमाती सड़कें, जिस पर पहले वाहन फर्राटा भरते हुए गुजरती थी. आज उसी बदहाल सड़कों से गुजरने में वाहन हिचकोले खाती दिख रहे है. कटोरिया-देवघर मार्ग पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 10:03 PM

मरम्मति के साथ ही बिखरता जा रहा है गड्ढे में डाला गया गिट्टी फोटो संख्या 21 बीएएन 60 ओवरब्रिज की जर्जर सड़क. प्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया व आसपास की चमचमाती सड़कें, जिस पर पहले वाहन फर्राटा भरते हुए गुजरती थी. आज उसी बदहाल सड़कों से गुजरने में वाहन हिचकोले खाती दिख रहे है. कटोरिया-देवघर मार्ग पर राजबाड़ा के निकट स्थित रेलवे ओवरब्रिज की सड़कों पर कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने गये हैं. इससे होकर प्रतिदिन भारी संख्या में लोड ट्रकों का परिचालन हो रहा है, जिससे सड़क की स्थिति बद से बदतर होती ही जा रही है. कटोरिया-बांका मार्ग पर कठौन रेलवे ओवरब्रीज की हालत भी जर्जर है. पुल के दोनों छोर के अलावा बीच में भी कई जगहों पर सड़क धंसने से बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. इन गड्ढों में विभाग द्वारा मरम्मती के दौरान डाले जा रहे गिट्टी व बालू भी ट्रकों के परिचालन के साथ ही बिखर जा रहा है. ज्ञात हो कि बांका जिले के विभिन्न मार्गों के पुल-पुलिया व सड़क धंसने के कारण भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगी हुई है. इस कारण कटोरिया-देवघर मार्ग पर भारी वाहनों का काफिला दिन-रात गुजर रहा है. इस इलाके की सड़क की सूरत भी लगातार बिगड़ती ही जा रही है.

Next Article

Exit mobile version