भंडारकोला स्कूल जर्जर, बारिश में पढ़ाई बाधित
फोटो है : फोटो संख्या 21 बीएएन 61 जर्जर विद्यालय भवन.प्रतिनिधि,जयपुर कटोरिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय भंडारकोला का भवन काफी जर्जर हो चुका है. दो कमरे वाले इस स्कूल के छत व दिवार में दरार आ जाने से मामूली बारिश में भी वर्षा का पानी कमरे में जमा हो जाता है. जिससे पठन-पाठन बाधित होता […]
फोटो है : फोटो संख्या 21 बीएएन 61 जर्जर विद्यालय भवन.प्रतिनिधि,जयपुर कटोरिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय भंडारकोला का भवन काफी जर्जर हो चुका है. दो कमरे वाले इस स्कूल के छत व दिवार में दरार आ जाने से मामूली बारिश में भी वर्षा का पानी कमरे में जमा हो जाता है. जिससे पठन-पाठन बाधित होता है. बरसात के मौसम में अधिकांश दिनों में इस स्कूल में ताला ही लटकता रहता है. विद्यालय परिसर में चापाकल नहीं रहने से सैकड़ों छात्र-छात्राओं को पेयजल संकट से भी जूझना पड़ रहा है. प्यास बुझाने हेतु बच्चों को विद्यालय से काफी दूर जाना पड़ता है. एमडीएम संचालन में भी कठिनाई होती है. स्थानीय ग्रामीण रामप्रसाद पंडित, मणिकांत पंडित, महेंद्र पंडित, मुकेश ठाकुर, लालू रजक आदि ने विभाग के वरीय अधिकारियों से शीघ्र जर्जर विद्यालय की मरम्मती एवं चापाकल निर्माण की मांग की है. प्रधानाध्यापक वासुदेव पंडित ने कहा कि उन्होंने विद्यालय की समस्या के बारे में कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लिखित जानकारी दी है. बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है.