कलश शोभायात्रा के साथ भागवत कथा शुरू
धोरैया. जीवन के कुछ क्षण प्रभु चरण में समर्पित हो. भक्ति व आस्था का दीपक हृदय में प्रज्जवलित हो. इसी आस्था व उमंग के साथ मंगलवार को प्रखंड के गौरा हाट परिसर में भागवत कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ का आगाज भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. काली स्थान गौरा परिसर से चल कर […]
धोरैया. जीवन के कुछ क्षण प्रभु चरण में समर्पित हो. भक्ति व आस्था का दीपक हृदय में प्रज्जवलित हो. इसी आस्था व उमंग के साथ मंगलवार को प्रखंड के गौरा हाट परिसर में भागवत कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ का आगाज भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. काली स्थान गौरा परिसर से चल कर 151 महिलाओं ने दुर्गा स्थान बाजार परिसर स्थित सरोवर से जल भर कर मुख्य मार्ग का भ्रमण किया. संग चल रही कथावाचक अयोध्या से आयी राधा स्वरूपा साध्वी मानस बिंदु जी महाराज भी कलश शोभा यात्रा के साथ चल रही थीं. शांति व्यवस्था व सामाजिक समन्वय बनाये रखने में कथा समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, मुखिया उमेशचंद्र रजक, गोपाल मंडल, आचार्य दंपति नंदकिशोर तिवारी व निर्जला देवी, नटवर मोदी, अभिषेक तिवारी, शिवनंदन सिंह, प्रदीप सिंह, प्रकाश रजक, विनय रजक आदि ने सराहनीय योगदान दिया. कथा स्थल पर विभिन्न देवी-देवताओं की लगी प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.