शहर में गंदगी का अंबार
बांका. शहर में गंदगी का अंबार लगा है और नगर पंचायत उदासीन बना हुआ है. जिस कारण शहर के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कुछ दिन पूर्व शहर के नाले की सफाई करायी गयी थी तब से उसका मलबा पड़ा हुआ है. मालूम हो कि शहर के शिवाजी चौंक, डोकानिया मार्केट, […]
बांका. शहर में गंदगी का अंबार लगा है और नगर पंचायत उदासीन बना हुआ है. जिस कारण शहर के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कुछ दिन पूर्व शहर के नाले की सफाई करायी गयी थी तब से उसका मलबा पड़ा हुआ है. मालूम हो कि शहर के शिवाजी चौंक, डोकानिया मार्केट, अलीगंज चौक, विजयनगर चौक, भागलपुर बस स्टैंड सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर कचरा फैला है. इसे कई माह से साफ नहीं किया गया जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. शादी के बाद लोग अपने घर के सारे कचरे को सड़क किनारे फेंक देते हैं, जो हल्की भी हवा चलने से जूठा पत्ता सहित अन्य कचरा उड़ कर घर में आ जाता है. इस संबंध में नगर पंचायत के वार्ड आयुक्त अनिल चौधरी का कहना है कि जल्द ही सफाई करा दी जायेगी.