बालू घाट पर चली गोली, चार घायल

बांका : थाना क्षेत्र के करमा बालू घाट पर मंगलवार की देर रात करीब दो दर्जन से अधिक की संख्या में अपराधियों में पहुंच कर जम कर गोलीबारी व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. प्रति दिन इस घाट पर बालू लोड करने के लिए करमा, भतकुंडी, गोलाहू गांव के मजदूर रहते थे जो देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 2:55 AM
बांका : थाना क्षेत्र के करमा बालू घाट पर मंगलवार की देर रात करीब दो दर्जन से अधिक की संख्या में अपराधियों में पहुंच कर जम कर गोलीबारी व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. प्रति दिन इस घाट पर बालू लोड करने के लिए करमा, भतकुंडी, गोलाहू गांव के मजदूर रहते थे जो देर रात तक घाट पर रह कर मजदूरी करते हैं.
इस दौरान मंगलवार की रात के करीब 12 बजे 25 से 30 की संख्या में अपराधी हथियार के साथ घाट पर पहुंचे और ट्रक चालक से मारपीट कर रुपये छीन लिये. इसके बाद बालू लोड कर रहे मजदूर के साथ मारपीट करते हुए गोली फायर करने लगे. करीब दो दर्जन से अधिक गोली की आवाज सुनते ही घाट पर काम कर रहे सभी मजदूर काम छोड़ कर भागने लगे. इसी दौरान भतकुंडी निवासी जोधन ठाकुर को दो गोली व गोलाहू निवासी शोरो यादव को तीन गोली व भतकुंडी निवासी बलराम यादव, करमा निवासी शंकर सिंह के साथ मारपीट की गयी.
मिली जानकारी के अनुसार गोली लगने के बाद दोनों मजदूर जब गिर गये तो साथ में भाग रहे मजदूर ने उसे उठा कर घर पहुंचाया. घायल को इलाज के लिए परिजन ने सदर अस्पताल ले गया जहां से बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया है. ग्रामीण बताते हैं कि यह घाट पंचायत के प्रतिनिधि के पति सह शिक्षक नंदू यादव की निगरानी में चलती है. उनसे जब संपर्क करने की कोशिश की गयी तो वे कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे.
कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष वसंत कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना के बारे में थाने को सूचना नहीं दी गयी है.
रात में चली आठ राउंड गोली : जिला मुख्यालय से करीब आठ किलो मीटर दूर पर करमा घाट पर करीब दर्जनों राउंड गोली फायर व चार मजदूर घायल होने के बाद इसकी भनक पुलिस तक को नहीं लगी.

Next Article

Exit mobile version