कोरम पूरा करने के लिए होती है बैठक
फोटो: 22 बांका 4 : बैठक में पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि प्रतिनिधि, अमरपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में बुधवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पंसस निरंजन मंडल ने आरोप लगाया कि बैठक में लिए गये प्रसताव पर जब अधिकारी के द्वारा कोई कार्रवाई ही नहीं की जाती है […]
फोटो: 22 बांका 4 : बैठक में पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि प्रतिनिधि, अमरपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में बुधवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पंसस निरंजन मंडल ने आरोप लगाया कि बैठक में लिए गये प्रसताव पर जब अधिकारी के द्वारा कोई कार्रवाई ही नहीं की जाती है तो ऐसे पंचायत समिति की बैठक बुलाने का औचित्य ही नहीं रह जाता है. अधिकारी सिर्फ अपनी योजानाओं कार्यान्वयन के लिए बैठक बुला कर हस्ताक्षर करा कर अपना कोरम पूरा करवा रहे हैं. सदन में पंचायत प्रतिनिधि द्वारा पिछले बैठक में लिए गये प्रस्ताव पर अधिकारी व प्रमुख पर जम कर आरोप लगाये. सदन में विकास कार्य के भवन निर्माण में जमीन उपलब्ध कराने की बात भी उठायी गयी. जिसमें बिडीओ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले को दबाने का प्रयास किया. लेकिन पंसस इस बात पर अड़े रह गये. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मनोहर पंडित ने किया. इस मौके पर बीडीओ राकेश कुमार, उपप्रमुख नूतन देवी, प्रखंड आपूर्त्ती पदाधिकारी आभा कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजकुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पुतुल कुमारी, पशुपालन पदाधिकारी डॉ कृष्णकांत कुमार सिंह, रेफरल प्रभारी डॉ पी झा, मुखिया शिव प्रसाद मंडल, मनोज दास, गंगा मंडल, सुबोध कापरी, ओमप्रकाश कापरी, अशोक यादव, मुनीलाल मंडल, आशा देवी, सविता झा, शंभु दास, पंसस कृष्ण कुमार उर्फ ललन शर्मा, ज्ञानदेव विंद, निरंजन मंडल, कुंदन सिंह, शैलजानंद झा, अनुज कुमार, जितेंद्र पासवान, मीरजलाल, सुधीर प्रसाद सिंह सहित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.