लौढि़या खुर्द पंचायत में पेय जल को लेकर मारामारी

22 बांका 3 : खराब चापाकल की तस्वीर प्रतिनिधि, पंजवाराप्रखंड के लौढि़या खुर्द पंचायत में पेय जल की गंभीर समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. पंचायत में लगे चापाकल गरमी के दस्तक देने के साथ ही बेकार साबित हो रहे हैं. खासकर लखपुरा चौंक, लौढि़या चौंक, लौढि़या गांव में ही ब्रह्मदेव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 5:04 PM

22 बांका 3 : खराब चापाकल की तस्वीर प्रतिनिधि, पंजवाराप्रखंड के लौढि़या खुर्द पंचायत में पेय जल की गंभीर समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. पंचायत में लगे चापाकल गरमी के दस्तक देने के साथ ही बेकार साबित हो रहे हैं. खासकर लखपुरा चौंक, लौढि़या चौंक, लौढि़या गांव में ही ब्रह्मदेव स्थान के समीप लगा चापाकल, लौढि़या गांव के भयहरण स्थान में लगा चापा नल गरमी में खुद हाफ रहा है. चापाकल की खराबी ऐसी नहीं है कि विभाग के कर्मी तक इसकी सूचना नहीं मिली हो.ग्रामीण प्रकाश झा, राजेंद्र मिश्रा, लाल मोहन साह, मनोज साह, रौशन झा, दिगबंर मिश्रा, साकेत कुमार, अमरकांत मिश्रा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि चापाकल के खराबी बाबत कई बार विभाग को लिखित शिकायत दी गयी लेकिन कोई सार्थक पहल नहीं पाया है. ज्ञात हो कि पंचायत के दर्जनों गांव में पूर्व से मौजूद ग्रामीण कुआं एवं चापाकल इस साल के गरमी के मौसम की पहली मार ही नहीं झेल पा रहा है. सभी लन के पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है. स्थानीय लोगों की माने तो अगर समय रहते विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो कुछ एक दिनों में लोगों के सामने पेय जल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जायेगी.कहते हैं अधिकारी इस संबंध में पीएचइडी के सहायक अभियंता बीएनझा ने बताया कि प्रखंड में पेय जल कि समस्या नहीं होने दी जायेगी. इसके लिये कर्मी युद्ध स्तर पर खराब पड़ चापाकल कि मरम्मती कर रहे हैं. अगर स्थानीय लोग भी चापाकल की खराबी की बाबत बताना चाहे तो कार्यालय में लिखित सूचना पर त्वरित कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version