शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे बेलहर

बेलहर. बिहार पंचायत प्रखंड नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरन कुमार ने गुरुवार को बेलहर पहुंचकर धरना पर बैठे शिक्षकों को संबोधित किया. बीआरसी परिसर गोरगवा में धरना पर स्थित शिक्षकों से कहा कि समान कार्य के लिए लिए समान वेतनमान जब तक शिक्षकों को नहीं दिया जायेगा तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 11:05 PM

बेलहर. बिहार पंचायत प्रखंड नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरन कुमार ने गुरुवार को बेलहर पहुंचकर धरना पर बैठे शिक्षकों को संबोधित किया. बीआरसी परिसर गोरगवा में धरना पर स्थित शिक्षकों से कहा कि समान कार्य के लिए लिए समान वेतनमान जब तक शिक्षकों को नहीं दिया जायेगा तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. सरकारी तंत्र द्वारा आंदोलन को बंद करने के लिए कई प्रकार की धमकियां दी जा रही है इससे शिक्षकों का मनोबल घटने वाला नहीं है. शिक्षकों को किसी भी कीमत पर 60 वर्ष की सेवा से वंचित नहीं किया जा सकता है. मांगों के समर्थन में अपना आवाज बुलंद करने का हमें लोकतांत्रिक अधिकार है. प्रखंड के नियोजित शिक्षकों के एक समूह ने बाइक जुलूस निकाल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रखंड शिक्षक संघ अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में आयोजित धरना सभा में मंच संचालन सुनील सांडिल ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष संजय कुमार, जिला महामंत्री हीरालाल प्रकाश यादव, संयोजक हेमंत दूबे, भागलपुर जिलाध्यक्ष रामचंद्र साहनी,मुंगेर अध्यक्ष रामानंदन, कैलाश मधु, विरेंद्र चंद्र पंिउत, कंुती कुमारी, इमली सोरेन, चंदन कुमार, अविनाश कुमार, पुष्पा झा, संगीता कुमारी व अन्य शिक्षक भारी संख्या में उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version