भागवत कथा का समापन आज

बौंसी. प्रखंड के पिलुआ ग्राम में नौ दिवसीय भागवत कथा का समापन आज किया जायेगा. फकीरा बाबा उर्फ बालमुकुंद पाठक के द्वारा भागवत कथा का वाचन पिछले आठ दिनों से किया जा रहा था. उनके भागवत वाचन को सुनने के लिए झरना, हथिया, अंगारु, जबड़ा, कुशमाहा, फागा सहित दर्जनों गांव के सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 10:05 PM

बौंसी. प्रखंड के पिलुआ ग्राम में नौ दिवसीय भागवत कथा का समापन आज किया जायेगा. फकीरा बाबा उर्फ बालमुकुंद पाठक के द्वारा भागवत कथा का वाचन पिछले आठ दिनों से किया जा रहा था. उनके भागवत वाचन को सुनने के लिए झरना, हथिया, अंगारु, जबड़ा, कुशमाहा, फागा सहित दर्जनों गांव के सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन आ रहे थे. शुक्रवार को अपने प्रवचन में फकीरा बाबा ने कहा कि भागवत के श्रवण मात्र से मोक्ष की प्राप्ति होती है. भागवत कथा से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के नौ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में आचार्य पद पर यजमान के रुप में आनंदी महतो एवं उनकी पत्नी लाखपति देवी थी. कार्यक्रम को सफल बनाने मंे देवराहा नरेश अनुरागी, अभिषेक आर्यन, गोवर्धन राणा एवं विष्णुदेव आदि थे.सड़क की मरम्मत के लिए मंत्री को लिखा पत्र बौंसी. जिला जदयू के उपाध्यक्ष लारिका मिश्रा ने पथ निर्माण मंत्री को पत्र लिखकर भागलपुर-हंसडीहा के जर्जर पथ को मरम्मत कराने की मांग की है. साथ ही जानलेवा सुखनियां पुल के पुनर्निर्माण की मांग की है. इसमें कहा गया है कि एसएच 19 पर आज से करीब 35 वर्ष पूर्व सुखनियां नदी पर आरसीसी पुल का निर्माण किया गया था. प्रतिदिन हजारों छोटी बड़ी वाहनों के गुजरने से जहां यह अंतरराजीय पथ जर्जर हो गया है. वहीं इस पुल पर भी जानलेवा गड्ढे बने हुए है. इस पर कई लोग अबतक अपनी जान गंवा चुके हैं. बौंसी मेला में प्रभारी आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी इसकी मरम्मत का प्रस्ताव दिया गया था. पत्र कॉपी पथ निर्माण विभाग के सचिव, कमिश्नर, सांसद, डीएम, एसपी व स्थानीय विधायक को प्रतिलिपि देकर अविलंब इसके जीणार्ेद्घार की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version