माध्यमिक शिक्षक संघ करेंगे जनप्रतिनिधि का घेराव
प्रतिनिधि, बांका जिला माध्यमिक शिक्षक संघ एक सूत्री मांग वेतनमान के मुद्दे पर शनिवार को विधायक, मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि का घेराव कर अपनी मांगों के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलायेगा. इसके पूर्व भी संघ द्वारा जनप्रतिनिधियों को समर्थन के लिए पत्र प्रेषित किया गया था. सर्वसम्मति से शिक्षकों ने निर्णय लिया है कि जनप्रतिनिधियों […]
प्रतिनिधि, बांका जिला माध्यमिक शिक्षक संघ एक सूत्री मांग वेतनमान के मुद्दे पर शनिवार को विधायक, मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि का घेराव कर अपनी मांगों के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलायेगा. इसके पूर्व भी संघ द्वारा जनप्रतिनिधियों को समर्थन के लिए पत्र प्रेषित किया गया था.
सर्वसम्मति से शिक्षकों ने निर्णय लिया है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा मांगों के समर्थन में सहयोग नहीं करने पर आगामी चुनाव में शिक्षक व उनके परिवार के मत से पूरी तरह वंचित रहेंगे. शुक्रवार को आरएमके इंटर स्कूल परिसर में बांका व बौंसी प्रखंड के शिक्षकों की उपस्थिति में धरना कार्यक्रम के 10 वें दिन उक्त बातें संघ सचिव नागेश्वर साह ने कही. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ शिक्षक उग्र आंदोलन करने को विवश हैं.
शनिवार को अमरपुर व चंादन प्रखंड के शिक्षकों का धरना कार्यक्रम जारी रहेगा. संघ के एक समूह जनप्रतिनिधि का घेराव कर मांगों के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलायेंगे. इधर, 10 दिन बीतने के बाद भी मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन शुरू नहीं हो पाया है.