उद्योग विकास प्रशिक्षण में उद्यमियों को मिले कई टिप्स

फोटो : 25 बांका – 27- रोजगार सृजन कार्यक्रम में उद्यमियों को संबोधित करते एलडीएम प्रकाश पांडेय व अन्य प्रतिनिधि, बांकायूको आरसेटी के तत्वावधान में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 10 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हो गया. ज्ञात हो यह प्रशिक्षण व्यापार के क्षेत्र में कैसे विकास हो. उससे संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 10:05 PM

फोटो : 25 बांका – 27- रोजगार सृजन कार्यक्रम में उद्यमियों को संबोधित करते एलडीएम प्रकाश पांडेय व अन्य प्रतिनिधि, बांकायूको आरसेटी के तत्वावधान में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 10 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हो गया. ज्ञात हो यह प्रशिक्षण व्यापार के क्षेत्र में कैसे विकास हो. उससे संबंधित उद्यमियों को व्यापार करने के गुर बताया गया. मौके पर उपस्थित एलडीएम प्रकाश पांडे, उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक वरुण कुमार, यूको आरसेटी निदेशक एनपी दीपक, जिला समन्वयक कृष्णा चौधरी ने उद्यमियों से कहा कि आप लोग अपने-अपने रोजगार के क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल करें. साथ ही अलग पहचान बनाये. सरकार हर संभव हर कदम आपके साथ है. जरूरत है अपने लक्ष्य के प्रति कृत संकल्पित होने की. वही प्रशिक्षित उद्यमी कल्पना देवी जो राइस मिल का व्यापार कर रही है ने बताया कि अब वो अपने सपनों को पंख लगा पायेंगी, जबकि असरफुल होदा मोबाइल विक्रेता का कहना था कि अब मुझे विश्वास है कि मैं अपने रोजगार को और भी विकसित कर पाऊंगा. साथ ही उपस्थित अन्य उद्यमी राजेश कुमार भारती, रूप चंद्र यादव, मुरारी मंडल, सुभाष कुमार वर्णवाल, शंभु कुमार यादव सहित अन्य उद्यमियों ने व्यक्तव्य रखा. इस मौके पर प्रशिक्षक प्रियरंजन, नमाविश वत्स, अमीता सिन्हा, विद्यानंद सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version