नक्सली बंदी को लेकर लोग परेशान
बेलहर. नक्सली बंदी का असर शनिवार को थाना क्षेत्र में दिखने को मिला. बेलहर से झाझा, जमुई, मुंगेर, देवघर, भागलपुर, बांका की ओर जाने वाली सभी वाहन बंद रहा. साथ ही पेट्रोल पंप, बैंक सहित प्रभाव से बंद रहा. इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं बंदी को लेकर पुलिस पूरी तरह […]
बेलहर. नक्सली बंदी का असर शनिवार को थाना क्षेत्र में दिखने को मिला. बेलहर से झाझा, जमुई, मुंगेर, देवघर, भागलपुर, बांका की ओर जाने वाली सभी वाहन बंद रहा. साथ ही पेट्रोल पंप, बैंक सहित प्रभाव से बंद रहा. इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं बंदी को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट रहे. क्षेत्र में लगातार छापेमारी व गश्ती दल घूमते रहे. पैसा निकासी के बाद भी कार्य अधूरा फोटो 25 बांका 30 : अधूरा पड़ा ट्रेनिंग सेंटर बेलहर. प्रखंड के घुठीया गांव में एसजीएसवाइ योजना से बन रहा ट्रेनिंग सेंटर का राशि का उठाव हो जाने के बाद कई वर्षों से अधूरा है. आठ लाख की राशि से बनने वाला यह भवन गरीब, आदिवासी परिवार को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाना था. इसमें मुरगी, बकरी पालन, मछली, थाली निर्माण सहित अन्य प्रशिक्षण गरीब बेरोजगार युवा महिला को दिया जाना था. इस संबंध में बीडीओ चिरंजीव पांडे ने बताया कि पंचायत सचिव रफाइल हेंब्रम जो शंभुगंज प्रखंड में कार्यरत है उसे पैसे को जमा करने के लिए नोटिस भेजा जा चुका है, लेकिन उसके द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. इसकी शिकायत डीएम से की गयी है. आदेश मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. आपसी विवाद को लेकर मारपीट बेलहर. थाना क्षेत्र के भगवानपुर बोका गांव निवासी नीला देवी ने गांव के जय शंकर पंडित पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.