एक लाख से अधिक की छात्रवृत्ति राशि गटक गये एचएम

फोटो: 25 बांका-10 जांच करते अधिकारी की तसवीर 11- विरोध करते छात्रों की तसवीर पिछड़ा व अतिपिछड़ा कोटि की छात्रवृत्ति राशि वितरण की 10 दिन पूर्व भेजा विभाग को रिपोर्ट ग्रामीणों की शिकायत पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासाविद्यालय शिक्षा समिति की नहीं होती है बैठक प्रतिनिधि, अमरपुरअमरपुर प्रखंड क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 11:04 PM

फोटो: 25 बांका-10 जांच करते अधिकारी की तसवीर 11- विरोध करते छात्रों की तसवीर पिछड़ा व अतिपिछड़ा कोटि की छात्रवृत्ति राशि वितरण की 10 दिन पूर्व भेजा विभाग को रिपोर्ट ग्रामीणों की शिकायत पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासाविद्यालय शिक्षा समिति की नहीं होती है बैठक प्रतिनिधि, अमरपुरअमरपुर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेला में पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग 2013-14 वर्ष की छात्रवृत्ति राशि वितरण कर इसकी रिपोर्ट बीइइओ को सौंप दी गयी है. ग्रामीणों की शिकायत पर कल्याण पदाधिकारी राजवंशी ने शनिवार को विद्यालय पहुंच कर मामले की जांच की. विद्यालय में ताला लटका हुआ था. गांव के छात्रों से पूछताछ के क्रम में मामले का खुलासा हुआ. पुष्पा कुमारी, दिवाकर कुमार, ब्यूटी कुमारी, सुलोचना कुमारी, प्रिंस कुमार, वर्षा कुमारी, राहुल कुमार, शबनम कुमारी, विवेक कुमार, मनीषा कुमारी, गुलशन कु मार, शिक्षा कुमारी, आशीष कुमार, अंशु कुमारी, प्रियंका कुमारी व निलेश कुमार आदि ने बताया कि छात्रवृत्ति राशि की मांग किये जाने पर बताया जाता है कि अभी वितरण के लिए विभाग से राशि प्राप्त नहीं हुआ है. जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि 1,09,000 रुपये के वितरण की रिपोर्ट विभाग को सुपुर्द किया गया है. प्रधानाध्यापक योगेंद्र दास ने बताया कि गलती से रिपोर्ट विभाग को प्रेषित कर दिया गया है. अभी राशि का वितरण नहीं हो पाया है. कहते हैं बीइइओशालनी कुमारी ने कहा कि ग्रामीणों के आवेदन की जांच की गयी है. इस जांच में प्रधानाध्यापक दोषी हैं. अगले आदेश तक प्रधानाध्यापक योगेंद्र दास का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version