20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विष्णु यज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

फोटो: 25 बांका- 12 चोरबैय गांव के विष्णु यज्ञ में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु प्रतिनिधि, अमरपुरशनिवार को प्रखंड क्षेत्र के चोरबैय गांव में श्रीश्री 108 महाविष्णु यज्ञ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. वेद मंत्रोच्चार से आसपास का इलाका भक्तिमय हो गया है. यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने शोभानपुर, बेला, किशनपुर, बाजा, भरको, कुमरखाल, धन्नीचक, […]

फोटो: 25 बांका- 12 चोरबैय गांव के विष्णु यज्ञ में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु प्रतिनिधि, अमरपुरशनिवार को प्रखंड क्षेत्र के चोरबैय गांव में श्रीश्री 108 महाविष्णु यज्ञ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. वेद मंत्रोच्चार से आसपास का इलाका भक्तिमय हो गया है. यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने शोभानपुर, बेला, किशनपुर, बाजा, भरको, कुमरखाल, धन्नीचक, बैदाडीह, शाहपुर, इटहरी, बल्लीकित्ता, अमरपुर, सलेमपुर, महमदपुर, गालिमपुर, सिहुड़ी, सिझुआ, कौशलपुर, काशपुर, महादेवपुर आदि गांवों के लोग पहुंच रहे है. मुख्य पंडित अमरेंद्र कु मार झा ने बताया कि 11 पंडितों की टोली द्वारा 21 दिवसीय यज्ञ में वेद का मंत्रोच्चार किया जा रहा है. यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष विलास मंडल ने बताया कथावाचक महाराज ताराकांत मिश्र के नेतृत्व में रासलीला का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार शाम को काग भुसंडी नामक राक्षस वध की सप्रसंग चर्चा की गयी. कथावाचक की अमृतवाणी का लुत्फ उठाने श्रद्धालु देर रात तक यज्ञ परिसर में आसन जमाये रहते हैं. पवन कापरी, सुरेंद्र वैद्य, राजेश मंडल, राकेश मंडल, अनिल कापरी, सौतन वैद्य आदि यज्ञ को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें