बिसनपुर के लोगों ने नेपाल में अपनों से बात की

फोटो 26 बांका 14 : बिसनपुर गांव में अपने परिजनों से फोन पर संपर्क करने की कोशिश करते लोग – भूकंप का देख कर बाहर में काम कर रहे परिजनों की बेचैनी बढ़ी बांका. जिले के बिसनपुर, रैनिया, मुढ़हारा गांवों से कई लोग रोजगार की तलाश में नेपाल जाते हैं. वहीं नेपाल में आये भयानक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 10:04 PM

फोटो 26 बांका 14 : बिसनपुर गांव में अपने परिजनों से फोन पर संपर्क करने की कोशिश करते लोग – भूकंप का देख कर बाहर में काम कर रहे परिजनों की बेचैनी बढ़ी बांका. जिले के बिसनपुर, रैनिया, मुढ़हारा गांवों से कई लोग रोजगार की तलाश में नेपाल जाते हैं. वहीं नेपाल में आये भयानक भूकंप से इन गांवों के लोग परेशान हैं. मालूम बांका बिसनपुर गांव अवधेश सिंह, निभा सिंह, डब्लू सिंह, शंकर कुमार, दारा सिंह, राकेश कुमार, संदीप कुमार, मंटू सिंह, रवि कुमार व वरणटोला निवासी पंकज कुमार, जगीरा, मनोज कुमार, अशोक कुमार, मंगल कुमार, जंगल कुमार सिंह रैनिया गांव निवासी संतोष कुमार सिंह आश्वनी टोला निवासी सुमन कुमार, मुढ़हारा गांव निवासी सहित करीब एक सौ लोग नेपाल के विराट नगर में काम करते है. शनिवार को भूकंप का कहर जैसे लोगों ने देखा तो अपने परिजन से संपर्क करने में जुट गये, लेकिन उस समय के बाद फोन जब नहीं लगने लगे तो परिजन मे चिंता बढ़ती गयी. बाहर में रहने वाले लोगों के भगवान से प्रार्थना करते हुए कुशलता पूर्व वापस आने का राह देख रहे है. रविवार को फिर भूकंप को देखते ही लोगों की परेशानी बड़ गयी, जिससे लोगों में और बेचैनी का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने बताया कि बिसनपुर गांव के करीब एक सौ से अधिक लोग नेपाल के विराट नगर में मजदूरी का काम करते हैं. भूकंप होने के बाद लोगों से संपर्क नहीं हो पा रही है जिससे परिजनों की चिंता बढ़ रहा है. रविवार को देर शाम में गांव के अवधेश सिंह से जब फोन पर बात हुई, तो उन्होंने सकुशल होने की बात परिजनों को बतायी.

Next Article

Exit mobile version