नाला जाम, मुहल्ले में बहता है गंदा पानी

फोटो 26 बांका 3 : मुहल्ले के नाले में कचड़े का अंबार. प्रतिनिधि, बौंसी प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की वजह से बौंसी बाजार के बीच में बसे दलिया मोहल्ले के वार्ड 13 लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. इस मुहल्ले की आबादी करीब पांच सौ है. इस मुहल्ले में नाला जाम होने की वजह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 11:04 PM

फोटो 26 बांका 3 : मुहल्ले के नाले में कचड़े का अंबार. प्रतिनिधि, बौंसी प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की वजह से बौंसी बाजार के बीच में बसे दलिया मोहल्ले के वार्ड 13 लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. इस मुहल्ले की आबादी करीब पांच सौ है. इस मुहल्ले में नाला जाम होने की वजह से सड़कों पर गंदा पानी बहता है. बौंसी बाजार की आधी आबादी इसी मुहल्ले में निवास करती है. सालों से इस मुहल्ले में नाले का पानी सड़क पर बहता है. बरसात के दिनों में तो स्थिति और भी बदतर हो जाती है. लोक आस्था का पर्व डोरा समाप्त फोटो 26 बांका 4 : भगवान सूर्य को अर्घ्य देती महिलाएं प्रतिनिधि, बौंसी लोक आस्था का पर्व डोरा प्रखंड क्षेत्र मे रविवार को धूमधाम से मनाया गया. शनिवार को व्रती महिलाएं दिन भर उपवास के बाद शाम मे सूर्य को अर्घ्य देने के बाद भोजन की इस दिन अरवा खाने का नियम है. दूसरे दिन भगवान की पूजा के बाद हाथ में बंधे डोरे को खोलकर विसर्जित करती है. मान्यता है कि इस पर्व को करने से सुख शांति के साथ साथ सुहाग भी सलामत रहता है. इस माह के रविवार के दिन वर्त करने की इच्छुक महिलाएं कच्चे धागे का डोरा हाथ मे बांधती है. भगवान की विधिवत पूजा करती है. इस दिन के बाद से प्रत्येक रविवार को सूर्य की पूजा की जाती है. व्रती महिलाएं इस दिन नमक नहीं खाती है

Next Article

Exit mobile version