सड़क सुर्घटना में तीन घायल
शंभुगंज. शंभुगंज असरगंज मुख्य पथ के चटमाडीह गांव के करीब रविवार को देर रात असरगंज से शंभुगंज की ओर आ रही एक जुगाड़ गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से चांदपुर (मुंगेर) के मोहन कुमार, निरंजन तांती, गणेश तांती व श्याम सुंदर यादव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुगंज में इलाज के लिए भरती […]
शंभुगंज. शंभुगंज असरगंज मुख्य पथ के चटमाडीह गांव के करीब रविवार को देर रात असरगंज से शंभुगंज की ओर आ रही एक जुगाड़ गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से चांदपुर (मुंगेर) के मोहन कुमार, निरंजन तांती, गणेश तांती व श्याम सुंदर यादव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुगंज में इलाज के लिए भरती कराया गया जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद अत्यधिक घायल रहने से सभी घायल को भागलपुर रेफर कर दिया गया है.