भूकंप के झटके से लोग परेशान

फोटो : 27 बांका 21 : भूकंप के बाद घर से बाहर खड़े लोग 22: घरों में आयी दरार 23: बाजार की रौनक प्रतिनिधि, बांका सोमवार की शाम एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किये गये. पिछले तीन दिनों से लगातार भूकंप के झटके देखे जा रहे हैं. जिस कारण लोगों के दिलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 10:04 PM

फोटो : 27 बांका 21 : भूकंप के बाद घर से बाहर खड़े लोग 22: घरों में आयी दरार 23: बाजार की रौनक प्रतिनिधि, बांका सोमवार की शाम एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किये गये. पिछले तीन दिनों से लगातार भूकंप के झटके देखे जा रहे हैं. जिस कारण लोगों के दिलों में भय का माहौल है. लोग रात भर रतजग्गा कर रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से भी एहतिहातन कई कदम उठाये गये हैं. कंट्रोल रूम बनाये गये हैं, साथ ही लोगों के बीच यह माइकिंग की गयी है कि भूकंप आने की स्थिति में क्या करे और क्या ना करें. अस्पताल में सभी चिकित्सकों की छुट्टी रद्द करते हुए सभी को ड्यूटी ज्वॉइन करने के आदेश दिये गये हैं. सभी जरूरी दवाई अस्पताल में उपलब्ध है. किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए कंट्रोल रूम में फायर बिग्रेड और एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. कंट्रोल रूम का नंबर 06424 222225 और 222226 है. सोमवार की शाम भूकंप आने के बाद लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गये. सभी एक दूसरे से फोन पर समाचार लेने लगे. इस वक्त जिलाधिकारी से लेकर एसपी, डीडीसी, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी इस वक्त जिले में उपस्थित है और लगातार जिले का दौरा कर रहे है. प्रभारी मंत्री दामोदर रावत अब तक इस जिले में नहीं पहुंचे है. जिलाधिकारी के ओएसडी डीपी शाही ने बताया कि इस वक्त उनके पहुंचने की कोई सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version