मूलभूत सुविधाओं से वंचित है कारीझांक

बांका: प्रखंड क्षेत्र के जमुआ पंचायत में आज भी जहां लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं, वहीं सरकारी योजना की राशि का उठाव कर कई योजनाएं आज भी अधूरी है. मंगरा रोड से कारीझांक महादलित टोला जाने के लिए जहां आज तक मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया है, साथ ही लाड़ोमाटी होते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 9:02 AM
बांका: प्रखंड क्षेत्र के जमुआ पंचायत में आज भी जहां लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं, वहीं सरकारी योजना की राशि का उठाव कर कई योजनाएं आज भी अधूरी है. मंगरा रोड से कारीझांक महादलित टोला जाने के लिए जहां आज तक मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया है, साथ ही लाड़ोमाटी होते हुए दोमुहान जाने के रास्ते में पुल निर्माण कार्य आज भी पूरा नहीं किया गया है.

मालूम हो कि यह योजना करीब 2010 में पारित की गयी है इसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था, लेकिन स्थानीय मुखिया के द्वारा इसे पूरा नहीं कराते हुए राशि का उठा कर लिया गया है. इस बात को लेकर ग्रामीण मगरू दास, रंजीत दास, वसंत दास, मंटू दास, विरमा देवी सहित अन्य ने बताया कि यह स्थानीय जन प्रतिनिधि की उदासीनता के कारण गांव तक पहुंच पथ का निर्माण नहीं हो पाया है. साथ ही जो योजना इस पंचायत में चलायी जा रही है उसे शत प्रतिशत पूरा नहीं कि या जा रहा है. पुल निर्माण कार्य अधूरा होने से राहगीरों को घोर परेशानी ङोलनी पड़ रही है.

विकास पथ पर अग्रसर बांका की यह तसवीर पंचायत के विकास की साफ पोल रहा है. हद तो यह है कि इस गांव की एक भी लड़की मैट्रिक पास नहीं है. शिक्षा, सड़क, पेय जल, बिजली सहित अन्य सुविधाओं से वंचित इस गांव पर जनप्रतिनिधि चुनावी मौसम में ही पहुंचते हैं जहां लोगों को विकास होने का सब्ज बाग दिखाने का काम करते हैं.
कहते हैं बीडीओ
इस संबंध में बीडीओ विजय कुमार चंद्र ने बताया कि योजनाएं पूर्ण हो चुक ी है. गांव की समस्या से अवगत नहीं हैं. अधूरी योजनाओं को जल्द पूरा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version