विधायक ने किया दौरा, सुनी लोगों की समस्या

फोटो : 29 बांका 8 : दौरा करते पूर्व मंत्री राम नारायण मंडल प्रतिनिधि, बांका पूर्व मंत्री सह बांका विधायक राम नारायण मंडल ने बुधवार को बांका प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्या सुनी. लोधम पंचायत के बसवरवा व भिंडी, जमुआ पंचायत के मदौड़ा, दुधारी पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 9:05 PM

फोटो : 29 बांका 8 : दौरा करते पूर्व मंत्री राम नारायण मंडल प्रतिनिधि, बांका पूर्व मंत्री सह बांका विधायक राम नारायण मंडल ने बुधवार को बांका प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्या सुनी. लोधम पंचायत के बसवरवा व भिंडी, जमुआ पंचायत के मदौड़ा, दुधारी पंचायत के लिला गोड़ा सहित कई गांवों के ग्रामीणों ने बताया कि उनकी फसल बरबाद हो गयी है. पिछले दिनों आये ओलावृष्टि की वजह से क्षेत्र के किसान तबाह हो गये है. ग्रामीणों ने सरकार की ओर से मुआवजा दिलाने की मांग की. साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या है. साथ ही बताया कि पिछले कई महीनों से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है. इसको भी जल्द से जल्द बदलवाने का प्रयास किया जाय. जिस पर पूर्व मंत्री ने कहा कि इस वक्त सरकार अपना गठबंधन बनाने में जुटी है. सरकार को इससे कोई लेना देना नहीं है कि बिहार में क्या हो रहा है. इस वक्त बिहार में तबाही मची है. लोग परेशान है, जनता त्राहिमाम है. और सरकार है कि चैन की नींद में है. किसानों के बीच कोई अनुदान नहीं दिया जा रहा है. महीनों से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है. लोग अंधेरे में अपनी जिंदगी जीने को विवश है, लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. इस अवसर पर उनके साथ दिगंबर यादव, सुनीता, मुकेश सिन्हा, शिव नारायण यादव, शिकेनदेव यादव, उमेश पंडित, पुझार पंडित, गणेश यादव, राजेंद्र ठाकुर आदि साथ चल रहे थे.

Next Article

Exit mobile version