नियोजित शिक्षकों की अपात बैठक
फोओ 29 बांका 9 : बैठक करते नियोजित शिक्षक बाराहाट. प्रखंड नियोजित शिक्षक संघ की आपात बैठक बुधवार को बीआरसी कार्यालय परिसर में आयोजित की गयी. बैठक के दौरान शिक्षक संघ द्वारा जारी हड़ताल और उत्पन्न स्थिति कि समीक्षा की गयी. खास कर उन शिक्षकों के प्रति संघ के सदस्यों में काफी नाराजगी देखी गयी, […]
फोओ 29 बांका 9 : बैठक करते नियोजित शिक्षक बाराहाट. प्रखंड नियोजित शिक्षक संघ की आपात बैठक बुधवार को बीआरसी कार्यालय परिसर में आयोजित की गयी. बैठक के दौरान शिक्षक संघ द्वारा जारी हड़ताल और उत्पन्न स्थिति कि समीक्षा की गयी. खास कर उन शिक्षकों के प्रति संघ के सदस्यों में काफी नाराजगी देखी गयी, जो हड़ताल के नाम पर आज भी स्कूल पहुंच कर हाजिरी बना लेते हैं. साथ ही मध्याह्न भोजन तक की रिपोर्ट भी भेज दे रहे हैं. संघ ने ऐसे शिक्षकों को आड़े हाथों लेते हुए कहा की ऐसे लोग या तो आंदोलन का हिस्सा बनंे या फिर खुल कर स्कूल कार्य में हिस्सा लें. ऐसा नहीं कि बिना कार्य किये फर्जी भोजन बिल के साथ-साथ हड़ताल के नाम पर घर में बैठ कर स्कूल में हाजिरी बनाते रहे हैं. संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार ने प्रखंड के सभी संकु लों के लिए हड़ताल अवधी में देख-रेख के लिए कार्यकारिणी के सदस्यों का चयन किया गया, जो संकुल के सभी विद्यालय पर नजर रखेंगे. श्री कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा संघ आंदोलन को और तेज करने के लिए नयी रणनीति के साथ काम करेगा. मौके पर राकेश कुमार, टुनेश्वर कुमार, संतोष कुमार, पूजा कुमारी, उदय कुमार सहित कई अन्य शामिल थे.