ट्रांसफारमर जलने से परेशानी
बेलहर: प्रखंड अंतर्गत डुमरिया पंचायत के कई गांवों में वर्षो से ट्रांसफारमर जल जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विभाग की लापरवाही के कारण ट्रांसफारमर नहीं बदला गया है. ग्रामीणों का कहना है कि कई वार विभाग को ट्रांसफारमर जले होने की शिकायत की तथा उसको बदलने के लिए […]
बेलहर: प्रखंड अंतर्गत डुमरिया पंचायत के कई गांवों में वर्षो से ट्रांसफारमर जल जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विभाग की लापरवाही के कारण ट्रांसफारमर नहीं बदला गया है. ग्रामीणों का कहना है कि कई वार विभाग को ट्रांसफारमर जले होने की शिकायत की तथा उसको बदलने के लिए लिखित आवेदन भी दिये गये हैं.
सैकड़ों आवेदन पड़ने के बाद भी अब तक विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गयी है. मालूम हो कि पसिया गांव के वार्ड 11 के पास चार वर्षो से, डुमरिया गांव में दो वर्षो से, गोरगांवा गांव में भी डेढ़ वर्षो से ट्रांसफारमर जला हुआ है.
ग्रामीण किशन रजक, बाबूलाल रजक, वकील रजक, मुन्ना रजक, हीरा, कंचन रजक, सतीश रजक, राजेश, मिंटू, लुखिया देवी आदि ने बताया कि बिजली नहीं रहने पर भी बिल आ रहा है. इस पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. पंचायत के मुखिया शंभु यादव ने भी बताया कि विभाग को कई बार आवेदन दिया गया है लेकिन इस दिशा में विभाग के द्वारा कोई पहल नहीं की गयी है.