अनियंत्रित ट्रक मुखिया के घर से टकराया

फोटो 30 बांका 6 : क्षतिग्रस्त दीवार को दिखाते मुखिया आशा चौधरी. प्रतिनिधि, बांकाप्रखंड क्षेत्र के करमा पंचायत के मुखिया के घर में ट्रक ने धक्का मार दिया. बुधवार की देर रात करमा बालू घाट से बालू लेकर जा रहे ट्रक ने भदरार गांव स्थित मुखिया आशा चौधरी के आवास में धक्का मार दिया. मुखिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 10:04 PM

फोटो 30 बांका 6 : क्षतिग्रस्त दीवार को दिखाते मुखिया आशा चौधरी. प्रतिनिधि, बांकाप्रखंड क्षेत्र के करमा पंचायत के मुखिया के घर में ट्रक ने धक्का मार दिया. बुधवार की देर रात करमा बालू घाट से बालू लेकर जा रहे ट्रक ने भदरार गांव स्थित मुखिया आशा चौधरी के आवास में धक्का मार दिया. मुखिया ने बताया कि करीब 12 बजे रात में ट्रक ने दीवार में धक्का मार दिया. धक्का इतना जोरदार था की लगा घर पर किसी ने बम मार दिया. आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीण जमा हो गये. धक्के से दीवार टूट गया. इसी के बगल वाले कमरे में उनकी सास सोयी थीं, जो बाल-बाल बच गयीं. ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन चालक ट्रक लेकर भाग निकला. मुखिया आशा चौधरी ने इस घटना की शिकायत टाउन थानाध्यक्ष से की है.

Next Article

Exit mobile version