पीड़ित लोगों की करें मदद : डीएम

बांका:ओलावृष्टि, आपदा और तूफान से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करें. उक्त बातें गुरुवार को विधि व्यवस्था की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित बीडीओ और सीओ से कहीं. समाहरणालय स्थित सभागार में जिलाधिकारी साकेत कुमार व एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने संयुक्त रुप से बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में उपस्थित सभी बीडीओ, सीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2015 9:04 AM
बांका:ओलावृष्टि, आपदा और तूफान से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करें. उक्त बातें गुरुवार को विधि व्यवस्था की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित बीडीओ और सीओ से कहीं. समाहरणालय स्थित सभागार में जिलाधिकारी साकेत कुमार व एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने संयुक्त रुप से बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में उपस्थित सभी बीडीओ, सीओ को निर्देश दिया गया कि आपदा से प्रभावित व्यक्ति के राहत कार्य में तन-मन और मानव भाव से कार्य करें.

भूकंप से प्रभावित मकान का भौतिक सत्यापन के उपरांत नियमानुसार ससमय कार्य करना सुनिश्चित करें. पुलिस अधीक्षक डॉ प्रकाश ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि आमजन से संवेदनशीलता के साथ पेश आयें. जिलाधिकारी ने सीओ, बीडीओ व थानाध्यक्ष को आदेश दिया की जमीन विवाद को संयुक्त प्रयास से खत्म करें.

एसपी ने कहा कि सर्टिफिकेट केस को ससमय खत्म करें. अवैध शराब व शराब की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करें. थाने में लंबित मामले को ससमय खत्म करें. मौके पर डीडीसी प्रदीप कुमार, एसडीओ शिव कुमार पंडित, डीटीओ मुकेश कुमार, एडीपीआरओ दिलीप सरकार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version