दिग्घी बांध से नहीं होती खेतों की सिंचाई

फोटो 3 बांका 3 : दिग्घी बांध की तसवीर जयपुर. ओपी क्षेत्र के दिग्घी गांव के सरकारी बांध की मरम्मत नहीं होने से सिंचाई की सुविधा नहीं मिल पा रही है. किसान राजेंद्र यादव, प्रमोद यादव, महेंद्र यादव ने बताया कि वर्षों पूर्व ही सरकारी फंड से बांध का निर्माण किया गया था. किसानों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 9:04 PM

फोटो 3 बांका 3 : दिग्घी बांध की तसवीर जयपुर. ओपी क्षेत्र के दिग्घी गांव के सरकारी बांध की मरम्मत नहीं होने से सिंचाई की सुविधा नहीं मिल पा रही है. किसान राजेंद्र यादव, प्रमोद यादव, महेंद्र यादव ने बताया कि वर्षों पूर्व ही सरकारी फंड से बांध का निर्माण किया गया था. किसानों को कुछ दिन तक सिंचाई की सुविधा मिलती रही, लेकिन अब बांध में मिट्टी भरने व लंबे दिनों से खुदाई नहीं होने के कारण सिंचाई नहीं हो पा रही है. बताया गया कि इस बांध से करीब 40 एकड़ भूमि की सिंचाई होती थी, जो अभी नहीं हो पा रही है और जमीन परती पड़ी हुई है. किसानों का कहना है कि बांध की मरम्मत के लिए प्रखंड से लेकिन जिला स्तर के पदाधिकारी तक को आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version