19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहंगा पुल के पास लावारिस पिकअप से 1194 बोतल विदेशी शराब जब्त, तस्करों की चाल नाकाम!

Illegal Liquor Recovered: बेहंगा पुल के पास चांदन पुलिस ने लावारिस पिकअप से 1194 बोतल अवैध विदेशी शराब जब्त की, तस्करों की चाल नाकाम, पिकअप छोड़कर मौके से भागे शराब तस्कर.

Illegal Liquor Recovered: चांदन-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर बेहंगा पुल के समीप चांदन पुलिस ने एक लावारिस पिकअप से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम गश्ती के दौरान पुअनि रूपेश कुमार ने बेहंगा पुल के समीप काफी देर से खड़े एक पिकअप को जांच के लिए थाना लाया.

Illegal Liquor Recovered: शराब के 42 कार्टून बरामद

जांच के दौरान प्लाई-उड से ढंके 42 कार्टून से कुल 1194 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. लावारिस हालत में लाये गये पिकअप से शराब को अंचलाधिकारी रविकांत कुमार सिंह के समक्ष जब्त की गयी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि पकड़े जाने के भय से या फिर लाइनर द्वारा रास्ता साफ नहीं होने की सूचना मिलने पर शराब तस्कर पिकअप को एकांत जगह में खड़ा कर मौका का इंतजार कर रहा था. तब तक वैन पर पुलिस टीम की नजर पड़ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें