चिलकावर ने जीता फाइनल मुकाबला
फोटो4 बांका 22 : ट्रॉफी देते प्रमुख प्रतिनिधि बाराहाट:प्रखंड के चपरा कोलहथा मैदान पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में चिलकारवर की टीम ने कटिया क्रिकेट टीम को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. सोमवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कटिया की टीम निर्धारित 20 […]
फोटो4 बांका 22 : ट्रॉफी देते प्रमुख प्रतिनिधि बाराहाट:प्रखंड के चपरा कोलहथा मैदान पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में चिलकारवर की टीम ने कटिया क्रिकेट टीम को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. सोमवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कटिया की टीम निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल पायी. और टीम मात्र 113 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. जवाब में चिलकारवर की टीम ने 18 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. चिलकारवर के पन्ना लाल ने 27 रन की पारी खेली. इसके साथ ही कटिया की पारी के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण चार विकेट भी लिये. उनके प्रदर्शन के लिये उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. इसके पूर्व मुकाबले की शुरुआत प्रखंड प्रमुख राजेश यादव के सभी खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करने के साथ हुई. मैच की समाप्ति पर पुरस्कार वितरण के दौरान श्री यादव ने कहा खेल मानव शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ आपसी भाईचारा को बढ़ावा देता है. उन्होंने सभी खिलाडि़यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ विजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी प्रदान की. मैच के निर्णायक दिनेश रंजन व देवानंद थे. आयोजन में आदर्श राज, आशीष, रंजन, पंसस राजेंद्र दास, अमरेंद्र कुमार ऊर्फ टुनटुन मंडल सहित अन्य ने सहयोग किया.