फतेहपुर बी ने जीता मुकाबला
फोटो : 4 बांका 24 : कौशल सिंह की तस्वीर बांका. आस्था ग्रुप के चेयरमैन व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कौशल सिंह के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मुकाबला सोमवार को अमरपुर के रामपुर मैदान पर आयोजित किया गया. मुकाबले का उद्घाटन भरको पंचायत के मुखिया नवल किशोर चौधरी ने किया. […]
फोटो : 4 बांका 24 : कौशल सिंह की तस्वीर बांका. आस्था ग्रुप के चेयरमैन व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कौशल सिंह के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मुकाबला सोमवार को अमरपुर के रामपुर मैदान पर आयोजित किया गया. मुकाबले का उद्घाटन भरको पंचायत के मुखिया नवल किशोर चौधरी ने किया. फतेहपुर बी व कुशमाहा के बीच खेले गये मैच में फतेहपुर बी ने जीत दर्ज की. कुशवाहा टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 102 रन बनाये. इसमें संदीप कुमार ने 27 बॉल में 32 रन (एक छक्का व तीन चौका) तथा सुमन कुमार ने 11 गेंद में 17 रन (1 छक्का और 2 चौका) का योगदान दिया. फतेहपुर बी के लिए राजा ने 3.1 ओवर में 29 रन देते हुए पांच विकेट लिये. जवाब में उतरी फतेहपुर बी की टीम ने 13.4 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त किया. सौरभ कुमार ने 30 गेंदों पर 67 रन (7 चौके व 4 छक्के) बनाये. मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब निवास सिंह ने फतेहपुर बी के राजा को दिया. मंगलवार को महादेवपुर मैदान पर सलेमपुर बी व लौंगाय के बीच खेला जायेगा.