मनरेगा की पहुंचेगी किरण

बौंसी: हरेक वार्ड में वहां के विकास के लिए मनरेगा की एक योजना कम से कम दी जायेगी, ताकि किसी भी वार्ड में शिकायत न रह जाय. दो अक्तूबर से पांच अक्तूबर तक प्रत्येक पंचायत में ग्रामसभा का आयोजन जन समस्याओं के समाधान के लिए होगा, वे स्वंय प्रखंडों का भ्रमण करेंगे. बिहार को विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2013 12:49 AM

बौंसी: हरेक वार्ड में वहां के विकास के लिए मनरेगा की एक योजना कम से कम दी जायेगी, ताकि किसी भी वार्ड में शिकायत न रह जाय. दो अक्तूबर से पांच अक्तूबर तक प्रत्येक पंचायत में ग्रामसभा का आयोजन जन समस्याओं के समाधान के लिए होगा, वे स्वंय प्रखंडों का भ्रमण करेंगे.

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए सीएम साहब केंद्र से लड़ाई लड़ रहे हैं. बिहार के विकास के बगैर देश का विकास संभन नहीं है. उक्त बातें शनिवार को जएयू कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रभारी मंत्री सह ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र ने कही. मेला मैदान पर आयोजित कटोरिया विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए खाद्य व आपूर्ति मंत्री श्याम रजक ने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार ने 400 कल्याणकारी योजनाएं जनता के लिए चला रखी है. राज्य में श्री विधि योजना द्वारा धान उत्पादन में चीन से भी आगे निकल गया है. आलू का उत्पादन देश ही नहीं पूरे विश्व में सबसे ज्यादा पैदावार करने का काम बिहार में भी हुआ है. भाजपा ने ही हमारे 17 साल के सिद्धांतों पर टिकी दोस्ती के साथ विश्वासघात किया है. विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ऐसा भी 15 साल चला था जब बिहार में कुछ भी नहीं था. बिहार लुट गया था बरबाद हो गया था. हमारी सरकार ने बिहार को सवांरते हुए एक मॉडल दुनियां के सामने पेश किये. प्रदेश अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो सलाम ने कहा कि नीतीश कुमार ने सर्वधर्म व सर्वभाषी के सिद्धांत से समझौता न करते हुए 17 साल की दोस्ती में भाजपा से अपने अपने राह जुदा कर लिये. पहली बार सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश महासचिव कुमार त्रिपुरारी सिंह ने कहा कि लोक सभा चुनाव के लिए आप तैयारी कर लें. उम्मीदवार का फैसला अभी नहीं हुआ है. संगठन प्रभारी ई शंभु शरण ने बूथ लेवल के रणनीति का पाठ पढ़ाया. यहां के पूर्व सांसद स्व दिग्विजय सिंह को भी मंच से याद किया गया. विधान पार्षद मनोज यादव, विधायक अमरपुर जनार्दन मांझी , अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्र वंशी सहित अन्य ने सरकार के कार्य को भाजपा के भटके कदमों को दमदार भाषण में रखा. यहां अध्यक्षता व मंच संचालन जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश ने की. सभी का शानदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर मनोज सिंह, रीतेश चौधरी, उच्चेश्वर सिंह,अभिषेक गौरव, नरेश रजक, मो दीदार आंसारी, नवनीत झा, नजराना प्रवीण, पप्पू पंडित, मो नौशाद, निप्पु पांडे, द्वारिका मिश्र, पांडे सिंह, संजीव मिश्र, कुंदन सिंह, उदय सिंह, अजित सिंह, प्रदीप घोष, शिव कुमार साह, राजाराम पाठक, नंदलाल सिंह, सुषांश कुमार चुन्नू सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version