profilePicture

माध्यमिक शिक्षक नियोजन स्थगित

बांका. जिला परिषद उच्चतर माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षक नियोजन को अपरिहार्य कारणवश स्थगित कर दिया गया है. इसकी जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना मो मोकित ने दी. उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप छह मई को सामाजिक विज्ञान को छोड़कर सभी विषयों के लिए व सात मई को सामाजिक विज्ञान के लिए उच्चतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 9:05 PM

बांका. जिला परिषद उच्चतर माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षक नियोजन को अपरिहार्य कारणवश स्थगित कर दिया गया है. इसकी जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना मो मोकित ने दी. उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप छह मई को सामाजिक विज्ञान को छोड़कर सभी विषयों के लिए व सात मई को सामाजिक विज्ञान के लिए उच्चतर मेधा अंक प्राप्त आवेदकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना था. अगले आदेश तक आवेदकों को नियुक्ति के लिए इंतजार करना पड़ेगा. शिक्षक करेंगे भिक्षाटन कार्यक्रम बांका. बिहार पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक बुधवार को जिले के सभी 11 प्रखंडों में भूकंप पीडि़तों के लिए भिक्षाटन कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है. इसकी जानकारी संघ के कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि भूकंप पीडि़तों के प्रति शिक्षकों की सहानुभूति है. प्रखंड मुख्यालय से भिक्षाटन कार्यक्रम प्रारंभ करते हुए स्थानीय बाजार में शिक्षक भिक्षाटन करते हुए एकत्रित राशि को भूकंप राहत कोष में भेजेंगे.

Next Article

Exit mobile version