दाग देख लड़की ने शादी से किया इनकार
समझौते के बाद हुई शादी, बराती बने थे बंधकप्रतिनिधि बाराहाटसखी सहेली के साथ दूल्हे का इंतजार कर रही दुल्हन के शादी से इनकार कर देने पर शादी मंडप का माहौल क्षण भर में बदल गया. मामला देर रात बभनगामा गांव का है. पंकज के घर गांव की महिलाओं का आना-जाना लगा था. महिलाएं शादी के […]
समझौते के बाद हुई शादी, बराती बने थे बंधकप्रतिनिधि बाराहाटसखी सहेली के साथ दूल्हे का इंतजार कर रही दुल्हन के शादी से इनकार कर देने पर शादी मंडप का माहौल क्षण भर में बदल गया. मामला देर रात बभनगामा गांव का है. पंकज के घर गांव की महिलाओं का आना-जाना लगा था. महिलाएं शादी के मंगल गीत गा रही थी. पंकज की बहन फु ल कुमारी की शादी समुखिया मोड़ गांव के सुरेंद्र दास से तय थी. बरात आगमन के साथ चहल पहल के बीच जब दूल्हे को मंडप पर नाई ने कपड़े बदलने कि रस्म के लिए कहा, तो लोगों कि नजर उसके पैर पर पड़ गयी. पैर में दाग को देख लड़की और उसके भाई ने शादी से इनकार कर दिया. इसके साथ ही दहेज में दिये गये सभी समान को वापस करने की मांग की. इस दौरान सभी बरातियों को स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया. मजबूरन लड़के के पिता समान के साथ दहेज लौटाने के लिए राजी हुए. इसके बाद उन्हें घर जाने की इजाजत मिली. इस बीच मौका पाकर लड़के के पिता ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया और बरातियों को बंधक बनाये जाने की जानकारी दी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल को गांव भेजा. इस बीच स्थानीय लोगों के साथ बरातियों ने बताया कि पैर का दाग बचपन में जलने के कारण हुआ है. यह कोई रोग नहीं है. पुलिस के समक्ष काफी मान मनौव्वल के बाद शादी हो सकी. बाद में बांड पर लड़की दूल्हे के साथ अपने ससुराल गयी.